[gtranslate]
Country

भारत में तैयार हुआ पहला स्वदेशी कोरोना वायरस टेस्ट किट

24 घंटों में कोरोना से 146 लोगों की मौत, 6,535 नए मामले आए सामने

पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हर दिन देश में इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इसी बीच जांच को लेकर भारत ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। भारत भी कोरोना वायरस की एंटीबॉडी का पता लगाने वाली टेस्टिंग किट का निर्माण कर चुका है।

यह किट पुणे में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की ओर से बनाई गई है। बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच यह एक बड़ी राहत की बात है। इस बात की घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि पुणे में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए एक स्वदेशी anti-SARS-CoV-2 human IgG एलीसा टेस्‍ट किट को बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह किट संक्रमित के संपर्क में आने वाली आबादी के अनुपात की निगरानी में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।  उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने की दर 30 फीसदी से अधिक तक बढ़ गई है। इस किट को मुंबई में दो जगहों पर मान्य भी किया गया था और इसमें उच्च संवेदनशीलता और सटीकता है। जिसके जरिए 2.5 घंटों में एक साथ ही 90 सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं।

एलिसा आधारित परीक्षण जिला स्तर पर भी आसानी से संभव है। वहीं इस टेस्टिंग किट का अब बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा सकेगा। आईसीएमआर ने एलिसा टेस्ट किट के ज्यादा से ज्यादा उत्पा दन के लिए जाइडस कैडिला के साथ भागीदारी की है। जल्द ही बड़े पैमाने पर इस टेस्टिंग किट के जरिए लोगों की जांच की जाएगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि महामारी छुटकारा पाने के लिए दिल्ली और नौ राज्य की सरकारों की मदद के लिए केंद्रीय दलों को भी भेजा जा रहा है।

इनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अब तक 72 लाख एन-95 मास्क और 36 लाख पीपीई किट का वितरण किया है। डॉ. हर्षवर्धन ने इस महामारी से संघर्ष कर रहे ‘कोरोना योद्धाओं’ की भी सराहना की।

You may also like

MERA DDDD DDD DD