[gtranslate]
Country

देश में मकर संक्रांति से चलेगी पहली हवाई टैक्सी, हरियाणा के कैप्टन वरुण सुहाग होंगे पायलट

देश की पहली एयर टैक्सी का इंतजार अब खत्म हो गया है। देश में पहली एयर टैक्सी आ गई है और इसे चलाएंगे हरियाणा के झज्जर जिले से ताल्लुक रखने वाले कैप्टन वरुण सुहाग। वह हिसार से देश की पहली एयर टैक्सी चलाएंगे। वरुण यहां एयर टैक्सी स्टार्ट-अप के डायरेक्टर हैं, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 2015 में शुरू हुए उनके स्टार्ट-अप को केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने मंजूरी दी है। वरुण का कहना है कि, वे जल्द ही हिसार के घरेलू एयरपोर्ट से हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए सर्विस शुरू करने वाले हैं।

देश में एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने का श्रेय हरियाणा के कैप्टन वरुण सुहाग को जाता है। इसलिए इसे चलाने की ज़िम्मेदारी भी उन्हें ही मिली है। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में उन्होंने एयर टैक्सी का पायलट बनने की ट्रेनिंग ली थी। किसी काम के लिए उनका जब वहां जाना होता था तो वह एयर टैक्सी लेकर चले जाते थे। वरुण का कहना है कि वह अपने देश में इस सुविधा की कमी को देखते आए हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने और उनके साथी डायरेक्टर कैप्टन पूनम गौड़ द्वारा एक स्टार्ट-अप प्लान तैयार किया गया। जिसके तहत देश में मिडिल क्लास भी एयर टैक्सी सर्विस का लुफ्त उठा सके।

कितना होगा किराया ?

वरुण ने कहा, “हम चाहते हैं कि हर भारतीय उड़ान की लग्जरी दुनिया का अनुभव करे। लोग जैसे टैक्सी बुक करते हैं, वैसे ही एयर टैक्सी बुक करके वे बहुत कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकेंगे। यह हिसार से शुरू हो रहा है। जल्द ही, चंडीगढ़-हिसार, देहरादून-हिसार, धर्मशाला के लिए हवाई टैक्सी शुरू की जाएगी। इस प्रकार हम 26 अलग-अलग मार्गों पर हवाई टैक्सी चलाने की योजना बना रहे हैं। “उन्होंने संभावना जताई कि इस मकर संक्रांति पर पहली उड़ान शुरू होगी।” , वह वेबसाइट भी लॉन्च करने जा रहा है। जहां लोग ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।

WhatsApp ने प्राइवेसी पॉलिसी को किया अपडेट, नहीं किया एक्सेप्ट तो डिलीट करना होगा अकाउंट

वरुण की ओर से बताया गया है कि इस उड़ने वाली टैक्सी का भारत में कितना किराया होगा। हिसार से चंडीगढ़ के लिए हवाई टैक्सी मार्ग पर, प्रति व्यक्ति 1700 रुपये शुल्क लिया जा सकता है। यह यात्रा 50 मिनट में पूरी होगी। इसके अलावा हिसार से देहरादून तक 2500 रुपये लगेंगे। यात्रा एक घंटे की एक चौथाई होगी। हिमाचल के हिसार से धर्मशाला तक 2500 रुपए खर्च होंगे। समय डेढ़ घंटा लगेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD