[gtranslate]
Country

पार्लियामेंट एनेक्सी में लगी आग,बड़ी मुश्किल से बुझ पाई 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। हर बार आग लगने पर सुरक्षा उपायों को लेकर बहसें होती हैं ,लेकिन फिर स्थिति वही बन जाती है। इस बार तो आग ने अति पार्लियामेंट में भी दस्तक दे दी है। देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पार्लियामेंट की एनेक्सी बिल्डिंग में आग लग गई। यह आग बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर लगी।  आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। आग बुझाने में दमकल विभाग की 7 गाड़ियां और टीम जुटी थीं, जिनकी कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि, अभी आग के पुख्ता कारणों का पता नहीं चला है। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि 7.30 बजे घटना के संबंध में कॉल आई थी। शक है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD