[gtranslate]
Country

नोएडा की एक फैक्ट्री में लगी आग, सुरक्षा गार्ड की मौत

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक फैक्टरी में कल 9 अगस्त की देर रात को लगी भीषण आग में एक सुरक्षा गार्ड की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को किसी तरह से काबू किया। लेकिन तब तक आग की लपटें सुरक्षा गार्ड को बुरी तरह झुलसा चुकी थीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक नोएडा, थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 में एक बाॅल पेन बनाने वाली एक फैक्टरी में 9 अगस्त की रात दो बजे आग लग गई। आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां वहां पहुंची। करीब तीन घंटे तक मशक्कत करके बाद आग पर काबू किया।

फैक्ट्री में आग लगने से गार्ड संदीप कुमार (23 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम सफीपुर थाना जगतापुर जनपद बहराइच बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

फाॅरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आग की सूचना पाकर जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग व पुलिस के अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आग बुझाने के उपकरण घटना के समय काम कर रहे थे या नहीं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD