गैंग्स ऑफ वासेपुर से दर्शकों का दिल जीतने वाले फैजल खान यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस आजएफआईआर दर्ज कर सकती है। नवाज़ की पत्नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पाण्डेय ने उन पर धोखाधड़ी और बलात्कार का आरोप लगाया है। आलिया ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
आलिया के वकील वकील अदनान शेख ने एक बयान जारी कर कहा “मेरे मुवक्किल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन दुराचार और धोखाधड़ी पर एक विस्तृत लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उम्मीद है कि जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी”। आलिया ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर अपनी बात कही थी। उन्होंने नवाज़ के भाई शम्स पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे, इसके साथ ही उन्होंने नवाज़ की मां और तीन भाइयों और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
मामला मुंबई का न होने के कारण इसे मुज्जफरपुर के बुढ़ाना पुलिस के पास भेजा गया था। उसी एफआईआर के कारण आलिया को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बुढ़ाना पुलिस स्टेशन जाना पड़ा। हालाकि नवाज़ की पत्नी ने कोर्ट में तलाक़ की अर्जी डाल रखी रखी है। नवाज़ का मामले को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है, परंतु उनके भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने मामले पर बयान देते हुए कहा था कि “आलिया सिद्दीकी से उनके भाई नवाजुद्दीन का तलाक हो चुका है। आलिया उनपर और परिवार पर झूठा आरोप लगा रही है, जो निराधार है”।
कोविड 19 के कारण नवाज़ इस समय अपने पैतृक गांव बुढ़ाना में आए हुए है। और तब से यही रह रहे हैं। नेटफ्लिक्स के हाल में स्ट्रीम हुई फिल्म रात अकेली में नवाज़ को देखा गया था। जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया है। फिल्म को नेटफ्लिक्स के उपयोगकर्ताओं ने खूब पसंद किया है। क्रिटिक्स के द्वारा भी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं।