गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और विधायक अल्पेश ठाकुर के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज हुई है। गुजरात में बिहार के मजदूरों से मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप में यह एफआईआर मुजफ्फरपुर के कांटी थाने में धारा 153, 295 और 504 के तहत दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की है। गौरतलब है कि इस संबंध में अहियापुर निवासी तमन्ना हाशमी ने 11 अक्टूबर 2018 को एसीजेएम पश्चिमी के कोर्ट में एक परिवाद दर्ज कराया था। उन्होंने दोनों नेताओं पर बिहार के मजदूरों पर अत्याचार व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया था कि 9 अक्तूबर, 2018 को जब वह कांटी के दामोदरपुर में एक टीवी चैनल पर समाचार देख रहे थे तो उस समाचार से उन्हें सदमा लगा। समाचार चैनल पर गुजरात के दामोदरपुर का जो कार्यक्रम दिखाया जा रहा था उसमें बिहार के लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा था। बिहार के लोगों को जबरन गुजरात से भगाया जा रहा था। इस बर्ताव से बिहार और बिहार के लोगों का अपमान हुआ।