[gtranslate]
Country

पचास हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश में विकास दुबे और उसके साथियों के बाद अब टाॅप-3 बदमाशों में शामिल 50 हजार के इनामी दीपक सिद्धू रोहटा को मुठभेड़ में मारा गया है। 15 जुलाई की रात हुई इस मुठभेड़ के दौरान अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। आस- पास के कई थानों की फोर्स को इलाके में दबिश देकर अपराधियों को दबोचने में लग गई है।

पुलिस टीम को कुछ अपरधियों की लोकेशन रोहटा इलाके में मिली थी। पुलिस टीम ने वहां जाकर घेराबंदी की। लाहौरगढ़ रजवाहे के पास बदमाशों को घेर कर पुलिस और बदमाशों में गोलीबारी हुई। एक बदमाश को गोली लगी। दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर दरोगा अनुज कुमार को भी गोली लगी। एक घायल बदमाश को सीएचसी लाया गया, जहां से उसे मेरठ जिला अस्पताल तबादला किया गया। बदमाश को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

अपराधी की पहचान दीपक सिद्दू पुत्र महीपाल निवासी गांव छबड़िया थाना सरधना के रूप में हुई है। पिछले महीने सिद्दू की पुरानी रंजिश में सरधना के महाराणा प्रताप नगर की अमन काॅलोनी निवासी अंकुर की हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश का नामी हथियारा दीपक फरार चल रहा था। दीपक के खिलाफ दर्जनों केस हैं। दीपक सरधना थाने के कई मामले में भी वांटेड लिस्ट में था। दीपक पर 50 हजार रुपये का इनाम था। सूचना के बाद एसएसपी अजय साहनी भी जिला अस्पताल पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि बदमाश मारा गया है और उसके साथियों का तलाश जारी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD