[gtranslate]
Country

15 जून तक होगा लॉकडाउन का पांचवां चरण, कई राज्यों की सहमति 

15 जून तक होगा लॉकडाउन का पांचवां चरण, कई राज्यों की सहमति 

लॉकडाउन का चौथा चरण ख़त्म होने में महज चार दिन बचे है। लेकिन इस दौरान कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे है। दिनों दिन बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों से केंद्र के साथ ही राज्य सरकारे चिंतित है। फ़िलहाल चौथे चरण को आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसको लेकर उहापोह की स्थिति है। हालाँकि, कयास यह लगाए जा रहे है कि लॉकडाउन पांचवे चरण में भी जा सकता है। इसके लिए कई राज्य तैयार भी दिखते है। इसके चलते दो राज्यों ने तो पहले ही लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है।

सूत्रों की माने तो लॉकडाउन का पांचवां चरण लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि एक जून से 15 जून तक दो हफ्ते के लिए फिर लॉकडाउन लागू होगा। साथ ही लॉकडाउन चार के नियमों के तहत ही पांचवें चरण में लॉकडाउन लागू रहेगा। विमानों और ट्रेनों की सुविधा और बढ़ाई जा सकती है।

हालाँकि, कई राज्यों ने कहा है कि वे कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। इस बार ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने से पहले प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग शायद ही हो पाएगी। अब चौथा चरण खत्म होने में चार दिन रह गए हैं और अभी तक वीडियो कांफ्रेंसिंग की कोई खबर नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी राज्यों से रिपोर्ट मंगाई है। उसी के आधार पर अगले चरण का फैसला होगा।

इस बीच राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाना शुरू कर दिया। हिमाचल प्रदेश ने दो जिलों में लॉकडाउन सीधे 30 जून तक बढ़ा दिया है। 31 मई को चौथा चरण खत्म होने के बाद एक महीने तक हमीरपुर और सोलन में लॉकडाउन लागू रहेगा। राज्य के एक-तिहाई मामले इन जिलों में हैं। उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि इतनी जल्दी लॉकडाउन खत्म करना संभव नहीं है।

उद्धव ठाकरे ने दो महीने पहले अचानक लॉकडाउन लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की और इस बात का संकेत दिया कि राज्य सरकार 31 मई के बाद लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है। कई और राज्य अभी से लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। राज्यों को ही इस बारे में सारे अधिकार देने की नीति के तहत केंद्र सरकार दूरी बना रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD