आज कल हमारे समाज में असहिष्णुता के बहुत से मामले देखने को मिल रहे हैं। कहीं किसी ने 350 रूपये के लिए किसी की जान लेली तो मजाक के चलते गुस्साए दोस्त ने एक दोस्त को मार डाला। कई बार माता-पिता जिनका रिश्ता ईश्वर ने भी सबसे अधिक पवित्र बताया है वहाँ भी ऐसी वारदातें देखने को मिलती रही हैं। इस तरह की वारदातों में एक और मामला सामने आया है जिसमे एक पिता ने बेटी के द्वारा 10 रूपये मांगने के कारण उसकी निर्दयता से हत्या करदी है। दरअसल, एक शादी समारोह में बेटी ने अपने पिता से मेहमानों के सामने 10 रुपये मांगे, इस घटना के बाद पिता को बेइज्जती महसूूस हुई और उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर गांव की है। ननिहाल में शादी समारोह में आई बच्ची का घर से कुछ दूरी पर अधजला शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कड़ाई से पूछताछ में पिता ने हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी रिंकू सोनकर अपनी बेटी रागिनी सोनकर जिसकी उम्र केवल 10 वर्ष थी, अपनी मां मधु सोनकर के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये थे। यह समारोह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर गांव में बुधवार को था। इसी समारोह के कार्यक्रम में उसकी बेटी अपने पिता रिंकू सोनकर से बार-बार 10-20 रुपये मांग रही थी। इस पर रिंकू सोनकर ने कई बार मना किया, वजह यह थी कि उसके पास केवल घर लौटने का ही किराया था। बेटी के इस हरकत से रिश्तेदारों के सामने उसकी बेइज्जती हो गई। इससे वह अपनी बेटी से काफी नाराज था।
शादी समारोह का जयमाला कार्यक्रम होने के बाद घर के बगल बने छप्पर में प्लास्टिक को जलाकर उसके गर्दन व शरीर के कुछ हिस्से को पूरी तरीके से अधजला कर दिया। बाद में रागिनी के जूते के फीते से गर्दन कसकर मौत के घाट उतार दिया। घरवालों को इस बात की भनक न लगे इस वजह से उसने शव को घर से 50 मीटर की दूरी पर बने एक खाली प्लाट पर फेंक दिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जांच के दौरान विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने भी कुछ साक्ष्य इकट्ठा किए थे। इसके बाद पुलिस परिवार के कुछ सदस्यों से भी पूछताछ कर रही थी। पुलिस को अंदेशा था कि इतनी खौफनाक घटना का अंजाम किसी परिवार वाले ने ही दिया होगा। बृहस्पतिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। इसमें गला घोटकर व दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस का शक और भी बढ़ गया।
पुलिस ने पिता रिंकू सोनकर से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया। सरायख्वाजा के प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी पिता रिंकू कुछ नहीं करता था, हमेशा नशे में रहता था। एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रिंकू सोनकर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। शादी समारोह में बेटी के 10-20 रुपये की मांग पर बेज्जती महसूस करने पर पिता ने बेटी की हत्या की थी। इस घटना के समय भी वह नशे में था। हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त साल व उस समय पहने शर्ट को बरामद कर लिया गया है।