[gtranslate]
Country

किसानों ने रुकवाया एक्सप्रेस-वे का काम,बोले अधिकारियों ने दिया धोखा

गाजियाबाद। अपनी जमीनों के उचित मुआवज़े की मांग को लेकर उत्तर-प्रदेश  में किसान हमेशा आंदोलन करते रहे है। इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की अपनी जमीनों के मुआवज़े को लेकर अधिकारियों के रवैये से ख़फ़ा किसानों ने  एक बार फिर धरना दे दिया है। किसानों का आरोप है.कि अधिकारियों ने हमारे  साथ धोखा कर और काम शुरू करा दिया है। किसानों के धरने के बीच एक्सप्रेस  -वे का निर्माण कार्य 2 जुलाई से चल रहा था। बुधवार 15 जुलाई को निर्माण कार्य शुरू होने  की सूचना मिलने पर भौजपुर पहुंच किसानों ने काम बंद करा दिया।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में अधिगृहित हुई जमीन का एक समान मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर 2 जुलाई से किसान मुरादाबाद गांव  में धरना दे रहे हैं। किसानों ने 2 जुलाई को ही एक्सप्रेस-वे का काम बंद करा दिया था। बुधवार 15 जुलाई को किसानों को किसी ग्रामीण ने सूचना दी की भौजपुर में एनएचएआई एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो रखा है।

किसानों का आरोप है कि चोरी से काम चालू करा कर अधिकारियों ने उनके के साथ धोखाधड़ी  करी है। बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में अधिगृहित हुई जमीन का एक समान मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर 2 जुलाई से किसान मुरादाबाद गांव  में धरना दे रहे हैं। किसानों ने 2 जुलाई को ही एक्सप्रेस-वे का काम बंद करा दिया था। बुधवार 15 जुलाई को किसानों को किसी ग्रामीण ने सूचना दी की भौजपुर में एनएचएआई एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो रखा है।

इसके बाद काफी बड़ी संख्या में किसान इखट्टा हो गए और सारे मज़दूरों से जबरन काम बंद करा दिया। किसानों का कहना है.कि अधिकारियों ने चोरी से काम शुरू करा कर एक बार फिर हमारे साथ विश्वासघात किया है। मुआवज़े के नाम पर जाने कितनी बार झूठ बोला गया। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे रणबीर दहैया ने कहा कि 17 जुलाई को उनकी वार्ता सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कराने का आश्वासन प्रशासन ने दिया है। यदि इस बार वार्ता नहीं हुई तो किसान अपने पशु एक्सप्रेस-वे पर बांधने का काम करेंगे। इस मौके पर बबली  गुज़र, सतीश राठी, दलबीर सिंह, बृजवीर सिंह, बृजबीर सिंह, राजचरण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD