[gtranslate]
Country

किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमला

किसान आंदोलन के अगुवा नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान में भीड़ ने हमला बोल दिया। यह हमला तब हुआ जब टिकैत अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे। इसी बीच ततारपुर में भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गये। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने टिकैत पर स्याही भी फेंकी। हालांकि समय रहते पुलिस ने हालात पर काबू करते हुये सुरक्षा घेरे में टिकैत को वहां से निकाल लिया। पुलिस सुरक्षा के बीच ही टिकैत को वहां से बानसूर पहुंचाया गया है। हमलावार राजस्थान नंबर की काली महिंद्रा एसयूवी में सवार थे।

यह भी पढ़े:

‘कृषि कानून वापस होंगे और सत्ता भी बदलेंगे’

https://thesundaypost.in/uncategorized/agricultural-laws-will-be-back-and-power-will-also-change/

दि संडे पोस्ट के टॉक ऑन टेबल पर राकेश टिकैत ने कहा था कि मेरी लड़ाई तो किसानों के लिए ही है। मुझे इस मामले की जानकारी बिल्कुल नहीं थी। मुझे बताया जाएगा तभी तो मुझे पता चलेगा न। मैं एक दिन यहां रहता हूं तीन दिन बाहर रहता हूं। जब तक मुझे किसानों की समस्याओं के बारे में नहीं पता चलेगा मैं उन तक कैसे पहुंचुंगा। आपने बताया यह सही है। आप मुझे पूरी डिटेल दीजिए, हम इस पर निश्चित तौर पर बैठेंगे, बात करेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD