[gtranslate]
Country

किसान बिल के साइड इफेक्ट : व्यापारी ने फसल खरीदने से किया इंकार, घर से उठी दो की अर्थी 

एक तरफ देश में केंद्र सरकार किसानों के लिए पास किए गए तीन बिलों की वकालत कर रही है। जबकि दूसरी तरफ किसान इन बिलों का विरोध कर रहे है। किसान कह रहे है कि सरकार उनकी खेती को कॉन्टेक्ट फार्मिंग के तहत बड़े व्यापारियों को ठेको पर देकर उनके साथ अन्याय कर रही है। इससे व्यापारी किसानों की फसलों को मनमर्जी खरीदेगा  । यह किसानों के लिए दुखदाई साबित होगा। इस कानून के लागू होने के तीन महीने बाद इसके साइड इफेक्ट सामने आने लगे है।

 महाराष्ट्र में इसका शिकार एक किसान परिवार हुआ है। जहा संतरे की बोली लगाने वाले व्यापारी ने ऐन वक्त पर फसल लेने से इनकार कर दिया था। जब किसान ने इसका विरोध किया, तो व्यापारी ने उसकी पिटाई कर दी। इससे दुखी किसान ने फांसी लगा ली। इस सदमे से किसान के छोटे भाई को हृदयघात हुआ, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इस तरह व्यापारी के द्वारा फसल खरीदने से इंकार करने पर एक ही घर से दो लोगो की अर्थी उठी उठी ।

 उधर,  दूसरी तरफ मृतक के परिवार का आरोप है कि आत्महत्या से पहले अशोक ने शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें मदद की गुहार लगाई गई थी। बहाना लिया जा रहा है कि राज्य से बाहर होने के कारण राज्यमंत्री किसान की मदद नहीं कर सके। आखिरकार उसने सुसाइट कर ली। अमरावती पुलिस के अनुसार किसान अशोक भूयार ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाई थी।

बताया जा रहा है कि किसान ने संतरे की फसल बेचने के लिए व्यापारी अमीन शेख और गफूर शेख से करार किया था। दो दिन पहले किसान अशोक भुयार व्यापारी से पैसे मांगने गया था। लेकिन व्यापारी ने संतरे की फसल खरीदने से इनकार कर दिया। जब किसान ने इसका विरोध किया तो व्यापारी ने उसकी पिटाई कर दी।जिससे आहात होकर किसान ने आत्महत्या कर ली।

You may also like

MERA DDDD DDD DD