[gtranslate]
Country

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर को किया गया बंद

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर को किया गया बंद

कोरोना वायरस लगभग पूरे दुनिया में फैल चुका है। इसको देखते हुए भारत में भी इससे बचने के तरह-तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देश के लोगों से जनता कर्फ्यू करने का निवेदन किया। इसी को देखते हुए प्रसिद्ध मंदिर बाबा गरीबनाथ मंदिर को भी 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बंद के दौरान श्रद्धालु बाबा को जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। बाबा गरीबनाथ मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए भले ही मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को पूजा करने से मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई है, लेकिन मंदिर के मुख्य पुजारी और अन्य पुजारी दिन में तीन बार बाबा गरीबनाथ धाम में पारंपरिक तौर पर जलाभिषेक और पूजा करते रहेंगे। जब से बाबा गरीबनाथ धाम में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जाती रही है तब से यह पहला मौका है जब पूरी तरीके से श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना पर रोक लगाई गई है। सरकार और प्रशासन की ओर से एहतियात बरतने की अपील के बाद मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

इसके पहले भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ का मनकामेश्वर मंदिर भगवान शिव का सबसे पुराना और विख्यात मंदिर है, जिसे गुरुवार यानी 19 मार्च से दोपहर 12 बजे बंद कर दिया गया। इसे लेकर 35 साल से हर रोज मंदिर में मत्था टेक रहे देवेश जायसवाल फूट-फूट कर रोने लगे। मंदिर के इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ है जब इस पुराने शिव मंदिर को किसी वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बंद किया गया हो। जैसे ही मंदिर बंद करने की सूचना आई ढेरों भक्तगण फूट-फूट कर रोने लगे।

वहीं ओरछा में स्थित विश्व प्रसिद्ध रामराजा मंदिर को मंगलवार 17 मार्च को दोपहर साढ़े बारह बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। पांच सौ वर्ष में यह पहला मौका है, जब मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। भगवान की नित्य पूजा अर्चना पुजारी द्वारा यथावत जारी रहेगी। इसके साथ ही झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई के किले को बंद कर दिया गया है। वहीं राजकीय संग्रहालय झांसी में सभी कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD