[gtranslate]
Country

पश्चिम बंगाल कोरोना वारियर्स के परिजनों को मिलेगी नौकरी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्मचारियों (कोराना वारियर्स) के परिजनों को नौकरी देगी। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लउ़ते हुए राज्य सरकार के 12 कर्मचारियों की मौत हो गई थी।

बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मृत कर्मचारियों- चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मरणोपरांत पदक और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, राज्य में अब तक 268 पुलिसकर्मी, 30 डाॅक्टर, 43 नर्स और 62 सरकारी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने संक्रमण क्षेत्रों में लाॅकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ा दी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, राज्य में अब तक 268 पुलिसकर्मी, 30 डाॅक्टर, 43 नर्स और 62 सरकारी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने संक्रमण क्षेत्रों में लाॅकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ा दी।

गृह विभाग से जारी अधिसूचना के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की वजह से घोषित कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाउन की अवधि 15 जुलाई से बढ़ाकर 19 जुलाई कर की गई। गृह विभाग ने बताया कि ये कंटेनमेंट जोन कोलकाता में और उसके आस- पास के इलाकों में स्थित हंै। पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में जैसे कि जलपाईगुड़ी, मालदा, कूच बिहार, रायगंज और सिलिगुड़ी में संक्रमण क्षेत्र हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण नौ जुलाई की शाम पांच बजे से संक्रमण क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD