[gtranslate]
Country

गाजियाबाद में रिश्तेदारों को घर बुलाया तो बिजली-पानी बंद, 11000 जुर्माना 

गाजियाबाद में रिश्तेदारों को घर बुलाया तो बिजली-पानी बंद, 11000 जुर्माना 

कोरोना महामारी ने समाज में नई तरह की प्रवृत्तियों को जन्म दिया है। जिसमें रिश्तो में दूरियां बन रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 गज दूरी बनाने के लिए कहा है। लेकिन देश की जनता इससे कही ज्यादा दूरी बनाती दिख रही है। ज्यादातर देखने में आ रहा है कि हर कोई अपने घरों तक कैद होकर रह गया है। हालांकि यह होना भी चाहिए। जिससे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो सके। इसके लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है।

लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए गाजियाबाद की एक सोसाइटी में अजीबोगरीब फरमान जारी किया गया है । जिसमें कहा गया है कि अगर सोसाइटी में किसी भी व्यक्ति का भाई-बहन या रिश्तेदार आता है तो उसकी बिजली-पानी काट दिया जाएगा । यही नहीं बल्कि जुर्माने के तौर पर उससे 11000 रूपये वसूले जाएंगे। ऐसा फरमान जारी होते ही गाजियाबाद में एक नई बहस छिड़ गई है कि आखिर कोरोना बीमारी के बहाने रिश्तो में दूरियां क्यों पैदा की जा रही है? कहीं यह दूरी समाज के लिए अभिशाप बनकर सामने तो नहीं आ रही है?

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसायटी (एओए) की ओर से फ्लैट ऑनर्स के लिए बकायदा नोटिस जारी कर दिए गए है। नोटिस जारी होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है। इस नोटिस में आसपास की तीन सोसायटी में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने पर 20 दिन के लिए सील करने का हवाला दिया गया है। इसके साथ ही जारी नोटिस में कहा गया है कि कोई भी फ्लैट निवासी अपने किसी भी मिलने वाले, भाई-बहन या किसी रिश्तेदार को सोसायटी में न बुलाए और न ही साथ लेकर आए।

यही नहीं बल्कि इसके अलावा सोसायटी में घूमने पर भी पाबंदी लगा दी है। सुरक्षा गार्ड द्वारा रोकने पर उससे झगड़ा न करने की हिदायत दी गयी है। ऐसे में यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ मिला तो उसके फ्लैट का बिजली-पानी बंद कर दिया जाएगा। साथ ही उस व्यक्ति पर 11,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। हालांकि जुर्माने के उन रुपयों को पीएम केयर फंड में डालने की बात की गई है। पैनल्टी न भरने तक उक्त व्यक्ति का बिजली पानी बंद रहेगा। एओए ने नियमों का उल्लंघन कर अपने और दूसरों के लिए परेशानी का सबब न बनने का भी अपील की है।

उधर, इस मामले में रिवर हाइट्स राजनगर एक्सटेंशन (एओए) के अध्यक्ष सुबोध त्यागी का कहना है कि अपनी सोसायटी के लोगों काे कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह नोटिस जारी किया गया है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह किसी भी सूरत में संक्रमण को सोसायटी तक न लाएं। इसमें कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, जिसके लिए मैने अपने नोटिस को सही और गलत बताने के लिए जवाब मांगे हैं, जिसमें लाेगों ने इसे सही करार दिया है। फिलहाल इस मामले पर बहस छिड़ी हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD