केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का बजट पेश किया है। यह मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट था। क्योंकि, साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए सबका ध्यान इस बजट की तरफ रहा। इस बजट में निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि 7 लाख रुपये तक की आय को कर से छूट दी जाएगी।
इस मौके पर सीतारमण ने कर्ज, कर रियायत, किसान, पेशेवर, महंगाई जैसे अहम क्षेत्रों को लेकर घोषणाएं की हैं। साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि बजट के बाद क्या सस्ता होगा।
क्या सस्ता होगा
कुछ स्मार्टफोन,
कैमरा लेंस हुए सस्ते
बिजली के वाहन
एलईडी टीवी, बायोगैस से जुड़ी चीजें
खिलौने
साइकिल
ऑटोमोबाइल
सरकार ने स्मार्टफोन पर ड्यूटी घटा दी है। साथ ही स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली लिथियम बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। स्मार्टफोन्स में कैमरा लेंस की लिमिट में 2.5 फीसदी की कटौती। साथ ही एलईडी टीवी की सीमा शुक्ला पर भी 2.5 फीसदी की कटौती की गई है।