[gtranslate]
Country

मात्र 20 हजार में मिलेगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

कोरोना काल में लॉक डाउन के चलते जहां देश की अर्थव्यवस्था चरमराई है ,वहीं  आम आदमी के बजट पर भी इसका असर पड़ा है।स्थिति यह है कि पेट्रोल -डीजल की महंगी होती कीमतों के चलते अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने वाहनों को पेश करने में लगी हैं।  सस्ते फोन और सस्ते (LED) टेलीविजन के बाद अब( Detel_ इंडिया ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।  बेहद ही आकर्षक  और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर वाली इस मोटर साइकल  की शुरुआती कीमत मात्र  19 हजार 999 रुपये (+GST) है।  कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से सफर पर महज 20 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।

ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही b2badda.com से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों की खरीदारी को और भी आसान बनाने के लिए Bajaj Finserv के साथ साझेदारी भी की है, ताकि ग्राहक आसान मासिक किश्तों पर भी इस इलेक्ट्रिक मोपेड को फाइनेंस करवा सकें।

नई Detel Easy इलेक्ट्रिक मोपेड  तीन रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटेलिक रेड कलर शामिल है। इसमें सामान लोड करने के लिए सामने एक बास्केट दिया गया है।  इसके साथ ही पीछे बैठने वाले के लिए सीट पर सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें दी गई ड्राइविंग सीट की हाइट को एड्जेस्ट भी किया जा सकता है।

Detel Easy में कंपनी ने 250W की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।  इसमें 48V की क्षमता की 12AH LiFePO4 बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।  कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।  इस मोपेड की बैटरी को फुल चार्ज करने में 7 से 8 घंटे तक का समय लगता है।इसमें खास बात यह है कि  इसकी फुल  स्पीड  25 किलोमीटर प्रतिघंटा है इसलिए इसे चलने के   लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD