[gtranslate]
Country

भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में आठ विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा के बीच पार्टी को गोवा में बड़ा झटका लगा है। लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने आप को मजबूत करने में जुटी है। इसके चलते कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत भी की है। लेकिन एक ओर जहां कॉंग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिये सभी को जोड़ने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ पार्टी के भीतर गुटबाजी और नेताओं का पार्टी से पलायन जारी है । इस दौरान गोवा में पार्टी के 11 में से आठ विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। पार्टी छोड़ने वालों में पूर्व सीएम और मडगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत, संकल्प अमनोकर, रुडॉल्फ फर्नांडीस, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, एलेक्जियो सिक्चेरा और डेलियाह लोबो शामिल हैं।

भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस छोड़ो यात्रा

बीजेपी को मजबूत करने के लिए कांग्रेसी विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है। कांग्रेस छोड़ रहे माइकल लोबो के मुताबिक पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए वो बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस को उन्ही के विधयकों द्वारा यह झटका ऐसे समय में लगा है जब पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी में शामिल हो रहे आठों विधायकों का स्वागत किया है। उनके मुताबिक कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। लेकिन गोवा में भारत छोड़ो यात्रा आरम्भ हो चुकी है।

गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने 40 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन अब इस पार्टी के आधे से भी कम तीन विधायक गोवा में रह गए है। अपने विधायकों को पाला बदलते देख कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखने के कारण गोवा में बीजेपी ने ऑपरेशन कीचड़ चलाया हुआ है। भारत जोड़ो यात्रा को कमजोर करने के लिए डायवर्जन और दुष्प्रचार का डेली डोज दिया जा रहा है । हम अडिग हैं। हम बीजेपी की इन गंदी चालों से उबरेंगे।

भारत देख रहा है

कांग्रेस प्रवक्ता पवन बंसल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया, ‘सुना है भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई बीजेपी ने गोवा में ‘ऑपरेशन कीचड़’ आयोजित किया है। सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो। उनके अनुसार जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफर में साथ नहीं दे पा रहे, वो बीजेपी की धमकियों से डर कर तोड़ने वालों के पास जाएं तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार अधिकतर विधायकों द्वारा एक साथ दल छोड़ने से इन विधायकों पर दलबदल कानून नहीं लग सकता इससे ये विधायक बीजेपी में सरलता से शामिल हो सकेंगे । संभावना ये भी जताई जा रही है कि बीजेपी द्वारा इन विधायकों में से कुछ को मंत्री बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : एनसीईआरटी को ‘डीम्ड विश्वविद्यालय ‘ के दर्जे की मांग हुई तेज

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD