[gtranslate]
Country

शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के 10 ठिकानों पर ईडी ने 24 नवंबर को छापेमारी की। उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। प्रताप को शिवसेना में तेज तर्रार नेताओं में गिना जाता है। ईडी ने छापेमारी मुंबई और ठाणे में उनके अलग-अलग दफ्तरों में की है। वह एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं। प्रताप ठाणे के ओवला-मजीवाड़ा से विधायक है, यह वहीं नेता है जिसने कंगना रनौत को मुंह तोड़ने की धमकी दी थी।

कंगना ने जब मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने पर , तब प्रताप ने मराठी में लिखा था कि ”अगर कंगना यहाँ आती है, तो हमारे योद्धा उसका मुँह तोड़ देंगे। मैं गृह मंत्री से अनुरोध करता हूँ कि वह कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) बताने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करे।”

सरनाइक को ठाणे क्षेत्र में काफी दबदबा रखने और एनसीपी के जितेंद्र अवध के साथ अपनी लंबी प्रतिद्वंद्विता के लिए भी जाना जाता है, जो वर्तमान में ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। हालाँकि, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार बनाने के लिए शिवसेना और एनसीपी के हाथ मिलाने के बाद सरनाईक और अवध साथ आए थे। हाल ही में उन्हें एनसीपी नेता द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना को लेकर किए गए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में देखा गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD