बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालना हुआ आसान। एसबीआई के बाद अब एक और सरकारी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया (बीओआई) ने बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत कर दी है। इस सुविधा के जरिए एटीएम से कैश निकालने के लिए कार्ड या पिन की जरुरत नहीं है।
ग्राहक क्यूआर कोड को स्कैन कर के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए बैंक ने एटीएम में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए क्यूआर कोड का नया फीचर जोड़ा है इस सुविधा के जरिए एक बार में अधिकतम 2000 रुपए निकाले जा सकेंगे।
बैंक का कहना है कि इस सुविधा को मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में शुरू किया गया है और अगले 6 महीनों में इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
बैंक के चेयरमैन जी. पद्मनाभन ने बताया कि इससे क्यूआर कोड के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा जिसके कारण एटीएम कार्ड या पिन की कोई जरूरत नहीं होगी, जिससे ग्राहकों को फ्रॉड से बचाया जायेगा।
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए ग्रहकों को होने स्मार्टफोन में बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। एसबीआई ने इस सेवा का नाम योनो कैश (YONO Cash) रखा है।