महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित कोयना बांध के इलाके में आज सुबह भूकंप का झटका आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है। भूकंप सुबह सात बजकर 16 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र कोयना बांध से आठ किलोमीटर दूर बताया जाता है।
हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन बांध इलाके में भूकंप का आना चिंता का विषय अवश्य है। अतीत में 60 के दशक में कोयना बांध के टूटने से तबाही मची थी।