[gtranslate]
Country

अमेरिकी के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के ‘थैक्‍यू’ का पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया यह जवाब

ऐसे समय में जब अमेरिका में कोरोना के केस बेहद तेजी से बढ़ रहे है,भारत ने इस अमेरिका की मदद करते हुए वहां मलेरियारोधी दवा हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन भेजने का फैसला किया है।

जिसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहते हुए अपने ट्वीट में लिखा- मुश्किल वक्‍त में दोस्‍तों के बीच और अधिक सहयोग जरूरत होती है और यह दोस्‍तों को ओर करीब ला देता है। भारत और भारत को लोगों को HCQ (हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन) के फैसले के लिए धन्‍यवाद। यह मदद हम भूल नहीं पाएंगे।

ट्रंप द्वारा भारत की ओर से किए गए सहयोग के लिए धन्‍यवाद के जवाब में नरेंद्र मोदी ने लिखा,

‘President @realDonaldTrump, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसा समय दोस्‍तों को और करीब ला देता है।भारत-अमेरिका की साझेदारी अब पहले से अधिक मजबूत है।’ पीएम ने अपने संदेश में लिखा-कोविड-19 के खिलाफ मानवता की जंग में भारत हरसंभव मदद जारी रखेगा’।

इससे पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनके देश ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की 2.9 करोड़ खुराक खरीदी हैं, जिसमें भारत की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलेरियारोधी दवा की बिक्री की इजाजत देने के लिए मदद मांगी तो उनकी प्रतिक्रिया ‘‘बहुत अच्छी” थी।
ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्ते फोन पर बात की थी, जिस दौरान ट्रंप ने मोदी से हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन के अमेरिकी ऑर्डर पर रोक हटाने का अनुरोध किया था, जिसका भारत प्रमुख निर्माता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD