तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर भी द्रमुक (डीएमके)का कब्जा हो गया है। शुक्रवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ आल इंडिया अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके) और मुख्य विपक्षी दल द्रमुक (डीएमके) के बीच सीधी टक्कर देखी गई। लेकिन अंत में बाजी डीएमके के उम्मीदवार डीएमके आनंद ने मारी। डीएमके आनंद ने कड़े मुकाबले में 8141 वोटों से एआईएडीएमके उम्मीदवार को हराया वेल्लोर सीट पर 5 अगस्त को मतदान हुआ था और इस सीट के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14.32 लाख मतदाता हैं। इनमें से 71.51 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था।
तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से 38 पर मई में चुनाव कार्यक्रम संपन्न हो गया था। एक सीट वेल्लोर पर चुनाव कार्यक्रम रद्द होने की वजह से इस महीने चुनाव किए गए हैं। मई में खत्म हुए 38 सीटों पर लोकसभा चुनावों में डीएमके पार्टी को भारी नुकसान हुआ था, (डीएमके) सिर्फ 1 सीट पर चुनाव जीत पायी थी जबकि 23 सीटों पर क्डज्ञ के प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था। इसके अलावा 4 सीटों पर वाम दलों और 8 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे। बाकी सीटों पर अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था। शुक्रवार को वेल्लोर लोकसभा सीट पर जीत के बाद अब डीएमके सांसदों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।