टूलकिट मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन जमानत उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर मिली है।
इससे पहले पुलिस ने दिशा रवि को लेकर 4 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। इससे पहले, कल यानी कि 22 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को एक और दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी।
टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को 14 फरवरी को गिरफ्तार किया था। लगभग 22 वर्षीय कार्यकर्ता और फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैम्पेन की फॉउंडरों में से एक हैं। 4 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को लेकर केस दर्ज किया था।
दिशा रवि पर आरोप है कि उन्होंने ने किसानों से जुड़ी टूलकिट को एडिट किया उसमें कुछ चीज़ें जोड़ी और उसके आगे भेजा था।दिशा बेंगलुरु के प्रतिष्ठित वुमंस कॉलेज में शामिल माउंट कार्मेल की स्टूडेंट है। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट ट्वीट के बाद से इस मामले ने तूल लिया था हालांकि विवाद के बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया था।