[gtranslate]
Country

सांसदों के धरने पर भारी चाय की चर्चा, मोदी उतरे मैदान में 

राज्यसभा में भाजपा का बहुमत ना होने के बावजूद भी किसानों के तीन बिल पास होने के विरोध में रात भर संसद परिसर में धरने पर बैठे 8 सांसदों की बजाए देश में चर्चा पर ज्यादा चर्चा हो रही है।
क्योंकि सुबह – सवेरे राज्यसभा के उपसभापति सभी धरनारत सांसदों के लिए चाय ले कर पहुंचे थे । हालांकि धरना दे रहे सांसदों में उपसभापति की चाय नहीं पी । लेकिन उपसभापति हरिवंश की चाय की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है। इस चर्चा को आगे बढाने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी मैदान में उतर आए हैं।
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार का जिक्र करते हुए उपसभापति हरिवंश की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। यही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद और विधायक उपसभापति की चाय को विशेष महत्व दे रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी ऐसे में किसान बिलों के विरोध कर रहे सांसदो को राजनीतिक रूप से कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है।

इस प्रकरण को उस समय हवा मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि हरिवंश जी उन लोगों के लिए चाय लेकर पहुंचे जिन्होंने कुछ दिन पहले उन पर हमला किया । उन्हें बेइज्जत किया। इससे पता चलता है कि हरिवंश जी कितने विनर्म और बड़े दिलवाले हैं। मैं देश की जनता के साथ उन्हें बधाई देता हूं।

To personally serve tea to those who attacked and insulted him a few days ago as well as those sitting on Dharna shows that Shri Harivansh Ji has been blessed with a humble mind and a big heart. It shows his greatness. I join the people of India in congratulating Harivansh Ji.

 इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरा ट्वीट किया । जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार की महान धरती सदियों से हमें लोकतंत्र के मूल्यों की सीख दे रही है। इस खूबसूरत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बिहार के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरबंस जी हमें प्रेरणा दे रहे हैं। आज सुबह उन्होंने जो किया उसे लोकतंत्र से प्यार करने वाले हर आदमी को गर्व होगा।

#WATCH: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश राज्यसभा सांसदों के लिए चाय लेकर आए।

सभी 8 सांसद सदन में उनके निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/Rx5uBdAF12

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2020

वही दूसरी तरफ राज्यसभा के सभापति हरिवंश ने अनशन करने का ऐलान किया है। राज्यसभा के सभापति को लिखे पत्र में हरिवंश ने सदन में उनके साथ हुए ‘‘अपमानजनक’’ व्यवहार के प्रति क्षोभ व्यक्त किया। इसी के साथ ही उन्होंने 24 घंटे के अनशन की घोषणा की। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा कि उनका अनशन सुबह से शुरू होकर बुधवार को ‘राष्ट्र कवि’ रामधारी सिंह दिनकर के जन्मदिन पर समाप्त होगा।

For centuries, the great land of Bihar has been teaching us the values of democracy. In line with that wonderful ethos, MP from Bihar and Rajya Sabha Deputy Chairperson Shri Harivansh Ji’s inspiring and statesman like conduct this morning will make every democracy lover proud.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2020

You may also like

MERA DDDD DDD DD