[gtranslate]
Country

महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में एक बार फिर से मतभेद 

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में एक फिर से मतभेद सामने आ रहे हैं। पिछले  एक महीने से खाली पड़े महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर महाविकास आघाड़ी सरकार में अनबन देखने को मिल रही है। महाविकास आघाड़ी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस चाहती है कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जल्द कराया जाए, जबकि  शिवसेना और एनसीपी इसको लेकर जल्दबाजी  में नहीं है।
दरअसल , महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से कांग्रेस नेता नाना पटोले के इस्तीफे के बाद अध्यक्ष का पद पिछले एक महीने से खाली पड़ा हुआ है। विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही अध्यक्ष चुने जाने की अटकलें थी, इसको लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा सचिव को पत्र भी लिखा था लेकिन अब तक इस पद पर किसी नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ है।
जल्द हो अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस
यही कारण है कि अब कांग्रेस पार्टी जल्द से जल्द विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग कर रही है। अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में कई दावेदार हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के अध्यक्ष पद की दावेदारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं, शिवसेना और एनसीपी भी अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी जताने की तैयारी में हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD