[gtranslate]
Country

‘परीक्षा पर चर्चा’ के जरिए PM बच्चों से कर रहे संवाद

'परीक्षा पर चर्चा' के जरिए PM बच्चों से कर रहे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं। इसमें अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हैं।  परीक्षा पर चर्चा का यह तीसरा सत्र है जो इस बार दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है।  सत्र में प्रधानमंत्री बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा में तनावमुक्त रहने के टिप्स दे रहे हैं।

कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा के तनाव को दूर करने पर संवाद जारी है। कार्यक्रम में दो हज़ार बच्चों को आमंत्रित किया गया है जिसमें से करीब पचास दिव्यांग छात्र है। देशभर से एक हज़ार बच्चों का चयन प्रतियोगिता के जरिए किया गया है।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के संबंध में  रविवार को ट्वीट किया, “डिस्कशन ऑन एग्जाम, एग्जाम वारियर्स और परीक्षा पर चर्चा उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें हम छात्रों को समर्थन देते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं। हम सभी उस समय उनके साथ हैं जब वे परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं। आपसे कल परीक्षा पर चर्चा 2020 पर मुलाकात होगी।”

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से उन छात्रों का चयन किया गया है जो पांच विषयों पर उनकी तरफ से प्रस्तुत निबंधों के आधार पर पीएम से सवाल करेंगे। एचआरडी मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि “छात्रों, शिक्षको में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वे इस अनूठे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री से मूल्यवान सुझाव मिलने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षाएं दें ताकि दीर्घकाल में बेहतर परिणाम सुनिश्चित हो सकें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों से बातचीत से पूर्व छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की एक प्रदर्शनी में भाग लिया। उन्होंने छात्रों की बनाई गई इन पेंटिंग्स को पीएम ने खूब सराहा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD