पिछले महीने दिल्ली प्रदूषण बोर्ड द्वारा पटाखों के निर्माण, खरीद ,लाने ले और ऑनलाइन खरीददारी पर 1 जनवरी 2023 तक कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे । लेकिन इसके बावजूद कारोबारी आगामी त्योहारों के लिए आतिशबाजी के निर्माण सहित खरीदने बेचने की तैयारी में लगे हुए हैं। शाहदरा में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया से 2 हजार 6 सौ 25 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किये हैं। इस मामले में दो लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार में किया गया है। अधिकारियों ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इन पटाखों को आने वाले त्योहारों के सीजन में बेचा जाना था। दोनों आरोपियों के नाम मुकुल और तुषार बताया जा रहा है । आरोपी मुकुल 2018 से ही पटाखों की खरीद-फरोख्त के व्यापार में है। वहीं उसका भतीजा तुषार साल 2020 से उसी के साथ काम कर रहा है। इसके लिए मुकुल, तुषार को 12000 रुपये प्रतिमाह वेतन देता है।
दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के मुताबिक उन्होंने हरियाणा के करनाल और पंजाब के संगरुर के डिस्ट्रीब्यूटर्स से पटाखे खरीदे थे और डिस्ट्रीब्यूटरों ने ये पटाखे तमिलनाडु के शिवकाशी से खरीदे थे । उसके बाद इन्हे दिल्ली में आने वाले त्योहारों के मौके पर बेचने की तैयारी की जा रही थी।
गौरतलब है कि दिवाली हेतु पटाखों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए याचिका दायर की है । तिवारी द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि पटाखे त्योहारों की संस्कृति से साथ जुड़े हुए हैं और इस पर प्रतिबंध लगाया जाना संस्कृति के खिलाफ है। जिसपर कोर्ट ने पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने से साफ़ इंकार कर दिया है । हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि दिवाली की छुट्टियों से पहले इस मामले की सुनवाई की जाएगी । कोर्ट ने लगाए गए प्रतिबंध को लेकर स्पष्ट कहा कि ‘हमने प्रदूषण को लेकर दिल्ली एनसीआर के लिए विशेष आदेश जारी किए थे जो कि बहुत स्पष्ट हैं ।
क्यों लगाया गया प्रतिबंध
हर साल सर्दियों की शुरुआत से ही दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है। राष्ट्रीय राजधानी दिवाली में तो सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। जिससे कई लोगों की जान तक चले जाती है। प्रदूषण युक्त वातावरण का जिम्मेदार हरियाणा समेत दिल्ली के आसपास के इलाकों में पराली का जलना और दिवाली पर शहरभर में जमकर होने वाली आतिशबाजी को बताया गया है। इसी के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस बार भी दिवाली और उसके बाद के त्योहारों पर 1 जनवरी तक दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि जब यह प्रतिबंध लगाया गया उस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। राय ने अपने ट्वीट में लिखा ” दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। ”
यह भी पढ़ें : दीपावली में पटाखों से नहीं गूंजेगी दिल्ली