[gtranslate]
Country

जामिया फायरिंग के बाद हटाए गए DCP चिन्मय बिस्वाल, कुमार ज्ञानेश लेंगे पदभार

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सामने रविवार को हुए गोलीबारी के बाद चुनाव आयोग ने पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल को हटा दिया है। आयोग ने इन्हें वर्तमान स्थिति का हवाला देते हुए हटाया है। उनकी जगह साउथ ईस्ट दिल्ली डीसीपी का चार्ज आईपीएस कुमार ज्ञानेश को  दिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1223996151667363841?s=09

अब चिन्मय बिस्वाल केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेंगे। एएनआई के रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली की मौजूदा हालात को देखते हुए कुमार ज्ञानेश को पदभार सौपा है। कुमार ज्ञानेश दक्षिण पूर्व दिल्ली के वरिष्ठतम एडिशनल डीसीपी हैं। आयोग ने उन्हें फौरी तौर पर प्रभार लेने का आदेश है।

बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नम्बर 5 से 7 के बीच रविवार की रात को दो अज्ञात लोगों ने दो राउंड फायरिंग की थी। हमलावर लाल रंग की स्कूटी पर सवार थे। उससे पहले 30 जनवरी को गोपाल नाम के एक युवक ने जामिया और होली फैमिली हॉस्पिटल के दरम्यान फायरिंग की थी जिसमें एक शादाब नाम का युवक घायल हो गया था।

उसके बाद 1 फरवरी को शाहीनबाग में कपिल गुर्जर नाम के एक युवक ने दो हवाई फायरिंग की थी। कपिल को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। बताया जा रहा है कि आयोग के तरफ से बिस्वाल को हटाने का फैसला विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD