[gtranslate]
Country

शिवराज कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, नरोत्तम मिश्रा को स्वास्थ्य गृह की कमान तो कमल कृषि मंत्री

शिवराज कैबिनेट का बंटवारा, नरोत्तम मिश्रा को स्वास्थ्य गृह की कमान तो कमल कृषि मंत्री

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के बाद आज विभागों का बंटवारा हो गया है। नरोत्तम मिश्रा को दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिश्रा राज्य के गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। कमल पटेल मध्य प्रदेश के नए कृषि मंत्री होंगे।

तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग दिया गया है। वहीं, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और मीना सिंह को आदिवासी कल्याण मंत्री बनाया गया है।

मंत्रिमंडल के गठन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा था कि अभी कैबिनेट छोटी रखी गई है। लॉकडाउन के खत्म होने के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

गौरतलब है कि मंगलवार को पांचों मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। उसके बाद सभी को 2-2 संभाग का प्रभारी बनाया गया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि फिलहाल मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किए जाएंगे। पर शपथ के 24 घंटे की भीतर ही पांचों मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD