श्रद्धा वॉकर की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले का मुख्य आरोपी और श्रद्धा का लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पुलिस हिरासत में है और गहन जांच की जा रही है। इस बीच अब मांग हो रही है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही इस संबंध में कुछ वकीलों द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है।
दिल्ली पुलिस में स्टाफ की कमी है। इसलिए इस याचिका में मांग की गई है कि उनके द्वारा जांच ठीक से नहीं की जा रही है और मामले को सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए। याचिका में यह भी कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के पास मामले में सबूत और गवाह खोजने के लिए पर्याप्त तकनीकी और वैज्ञानिक उपकरण नहीं थे।
आख़िर मामला क्या है?
वसई की रहने वाली 26 वर्षीय श्रद्धा वाकर की उसके प्रेमी आफताब पूनावाला ने हत्या कर दी थी। ये दोनों 2019 से रिलेशनशिप में थे। दोनों एक कॉल सेंटर में साथ काम करते थे। उसने अपने परिवार को भी इस रिश्ते की जानकारी दी थी। लेकिन परिवार उनके आपसी रिश्ते के खिलाफ था। माता-पिता के विरोध के बावजूद वह नायगांव में आफताब के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही थी। इसके बाद उसके घरवालों ने भी उससे नाता तोड़ लिया। इस बीच आफताब ने उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसने शादी की मांग की थी। साथ ही उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर दिल्ली के महरौली इलाके के जंगल में फेंक दिया गया था।