जब से केंद्र सरकार ने नए कृषि बिलों को कानून में बदला है तब से हरियाणा और पंजाब के किसान केंद्र सरकार से काफी ज्यादा नाराज चल रहे है। हालांकि पंजाब सरकार ने कृषि बिलों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया है। लेकिन अब हरियाणा में कृषि बिलों के खिलाफ विधानसभा में प्राइवेट बिल लाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। दोनों ही प्रदेश कृषि आधारित प्रदेश है, पंजाब विधानसभा में यह बिल सत्ताधारी कांग्रेस की तरफ से पेश किया गया था। लेकिन हरियाणा में बीजेपी की गठबंधन सरकार होने के कारण अब मोर्चा कांग्रेस संभाल रही है। कांग्रेस को इनेलो ने खुला समर्थन दिया है।
हरियाणा विधानसभा का सत्र 5 नंवबर को शुरु होने वाला है। इसी सत्र में कांग्रेस प्राइवेट बिल लाने की तैयारी कर रही है। बिल विधानसभा में आएगा या नहीं इसका फैसला स्पीकर व सरकार करेंगी। कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में प्राइवेट बिल लाएंगे।
क्या होता है प्राइवेट बिल
जब कोई विधायक विधानसभा में बिल लाता है तो उसे प्राइवेट बिल कहते है। वैसे तो बिल सरकारें लेकर आती है। लेकिन जब बिल कोई विधायक लाता है उसे प्राइवेट बिल की श्रेणी में रखा जाता है। बिल लाने से पहले विधायक को इसकी सूचना स्पीकर या विधानसभा सचिव को देनी होती है। उसके बाद बिल को संबंधित विभाग के पास भेजा जाता है वहां से मंजूरी मिलने के बाद स्पीकर एडमिट करके नोटिफिकेशन जारी करता है। उसके बाद विधायकों के पास जाता है। अगर बिल पर ज्यादा हंगामा हो जाता है तो उस पर वोटिंग की जाती है। बिल पास करवाने के लिए 50 प्रतिशत वोट होने चाहिए।
पू्र्व सीएम ने प्राइवेट बिल पर बात करते हुए कहा कि ” विधानसभा में कांग्रेस कृषि कानूनों के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लाएगी, तब देखेंगे कौन विरोध करता है”। वहीं प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि ” अगर पंजाब और राजस्थान की कांग्रेस सरकार किसानों की सच्ची हितैषी हैं तो सरसों, बाजरा, मक्का, सूरजमुखी व मूंग की एमएसपी पर खरीद करके दिखाएं। केंद्र की ओर से इन फसलों का एमएसपी नहीं होने के बाद भी हरियाणा में इन्हें एमएसपी पर खरीद रहे हैं। केंद्र के कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं”।
कांग्रेस का प्राइवेट बिल पर समर्थन करते हुए इनेलो के अध्यक्ष और विधायक अभय सिंह चौटाल ने कहा कि ” ‘पंजाब की तरह बिल लाना चाहिए। किसान हित के बिल का समर्थन करेंगे”।