दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 183 मामले सामने आए। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज बढ़े। दिलशाद गार्डन को मार्च के आखिरी में सील किया गया था। यहां सबसे पहले 17 मार्च को 38 साल की एक महिला और उसका 19 साल का बेटा पॉजिटिव पाया गया था। वह सऊदी अरब से अपने पति से मिलकर लौटी थी। इसके बाद वह मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर समेत कई लोगों के संपर्क में आई। यहां जब एक के बाद 8 संक्रमित मिले तो इस इलाके को सील कर दिया गया।
दिल्ली में मेडिकल टीमों ने 4 हजार 32 घरों में 15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखे उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया। इस बीमारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन शील्ड से राजधानी के दिलशाद गार्डन को संक्रमण मुक्त करने में कामयाबी मिली है। पिछले महीने यह इलाका देश में चिह्नित किए गए 10 हॉट स्पॉट में से एक था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि इस इलाके में बीते 10 दिनों में संक्रमण का नया मामला नहीं आया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कल उनकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात हुई थी। उनका कहना था कि अभी रैपिड टेस्टिंग किट नहीं आई हैं। हमने उसी वेंडर को ऑर्डर दिया था, जिसे केंद्र ने दिया था। दिल्ली में 20 साल का छात्र उदित कक्कड़ अपने घर पर ही 3डी प्रिंटर से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए फेस शील्ड बना रहा है। उदित का कहना है कि एक शील्ड प्रिंट होने में एक से डेढ़ घंटा लगता है। उनके पास 3 प्रिंटर हैं, ऐसे में वे हर दिन 20-25 शील्ड बना लेते हैं।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 785 हो गई है। आज महाराष्ट्र में 92, गुजरात में 54, राजस्थान में 18, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में 3-3, जबकि महाराष्ट्र में 2 नए मामले सामने आए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 7 हजार 447 संक्रमित हैं। इनमें से 6 हजार 565 का इलाज चल रहा है। 643 ठीक हुए हैं और 239 की मौत हो चुकी है।