[gtranslate]
Country

द वॉल स्ट्रीट जर्नल का दावा, अंकित शर्मा को मारने वाले लगा रहे थे जय श्री राम का नारा, दर्ज हुआ मामला

ताहिर हुसैन पर हत्या और दंगा भड़काने के मामले में चार FIR दर्ज

दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत खबर आ चुकी हैं। अभी भी बहुत सारे लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। हिंसा में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के 25 वर्षीय अंकित शर्मा की हत्या हुई थी जिसका का आरोप स्थानीय पार्षद लगा है। दूसरी तरफ उनकी मौत को लेकर रोज-रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब उनके बड़े भाई अंकुर शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है।  उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने मेरे भाई अंकित को मारा है वे लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। उनके पास तलवारें थी।”

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित जब घर लौट रहे थे तब दंगाइयों की एक भीड़ ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उन्हें पास के गली में उठा ले गए। द वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट मेें कहा गया है कि अंकित शर्मा के बड़े अंकुर शर्मा ने टेलीफोन पर बताया,” वे पत्थर, छड़, चाकू और तलवारों से लैस होकर आए थे। वे ज़ोर-ज़ोर से ‘जय श्री राम’ नारे लगा रहे थे। दंगाइयों ने हेलमेट पहन रखे थे।

अखबार ने लिखा है कि कुछ लोग मदद करने आ रहे है तो उन पर पत्थर मार कर भगा रहे थे। उसके अगले ही दिन अंकित शर्मा की शव नाले से बरामद हुई। हालांकि, इसको लेकर अंकित शर्मा के बड़े भाई अंकुर का एक नया बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने इल बयान से इंकार किया है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की ओर से ‘द वॉल स्ट्रीट’ के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की खबर है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर अंकित शर्मा के हत्या के कथित आरोपी ताहिर हुसैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ताहिर वीडियो में कहते नजर आ रहे कि उन्होंने घटना वाले दिन पुलिस को कई बार फोन किया पर वो नहीं आई। वीडियो में वे कहते हैं कि दंगाई उनके घर का गेट तोड़कर छत पर चले गए हैं। हालांकि, वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो को कई लोगों ने गलत करार किया है और फर्जी बताया है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने 27 फ़रवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उस वीडियो में ताहिर हुसैन कह रहे हैं, “स्थिति काफ़ी बिगड़ती जा रही है। पुलिस को बार-बार कॉल करने पर भी अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है।” प्रिंस सोनी ने दावा किया कि वीडियो उस समय बनाया गया था जब दंगे हो रहे थे और ताहिर हुसैन खुद उस समय पुलिस बुला रहे थे।

वायरल हुए इस वीडियो का ऑल्ट न्यूज़ ने फैक्ट चेक किया है। ऑल्ट न्यूज़ ने दावा किया है कि उनकी टीम ने आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप बाजपेयी से वीडियो को लेकर बात की। बाजपेयी ने बताया कि ये वीडियो उन्हें 24 फ़रवरी को उन्हें भेजा गया था। ये वीडियो ताहिर हुसैन ने उन्हें 24 फ़रवरी की शाम 6 बजकर 44 मिनट पर भेजा था। ताहिर के मुताबिक, ये वीडियो ‘आज तक’ के संवाददाता सुशांत के लिए रिकॉर्ड किया गया था। आज तक के दिल्ली ब्यूरो ने 24 फ़रवरी को ये ख़बर दिखाई थी कि नेहरू विहार में आप नेता ताहिर हुसैन के घर में घुसकर हिंसक भीड़ तोड़-फोड़ कर रही है।

आज तक चैनल के सुशांत ये खबर देते हुए कहते हैं, “पार्षद ताहिर हुसैन उनसे हमारी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा है कि वो क़ाफी सहमे हुए हैं और परिवारवालों के साथ मिलकर बैठे हुए हैं। फ़िलहाल जो स्थिति है, वो कह रहे हैं कि अब थोड़ी नॉर्मल है। क्योंकि लगातार पथराव उनके घर पर किया जा रहा था और तमाम आस-पास की दुकानों पर भी तोड़-फोड़ की जा रही थी।”

ऑल्ट न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि इंडिया टुडे की 24 फ़रवरी की एक रिपोर्ट कहती है, “शाम 5 बजकर 57 मिनट पर नेहरू विहार में प्रदर्शनकारी, आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर में घुसे। उनके घर के सामान को नुकसान पहुंचाया। ताहिर हुसैन अपने परिवार के साथ घर में बंद थे। इंडिया टुडे के दिल्ली ब्यूरो से संवाददाता सुशांत मेहरा की रिपोर्ट।”

ऑल्ट न्यूज ने एक्सक्लूज़िव इमेज फ़ाइल फ़ॉर्मेट का उपयोग कर वीडियो की जांच की है और लिखा है कि ये 27 फरवरी, 2020 और टाइम–10 बजकर 22 मिनट, वो समय नहीं है जब इसे प्रिंस सोनी ने अपलोड किया था। ये टाइम GMT के आधार पर है, अगर इसे स्थानीय समय (जीएमटी + 5 घंटे 30 मिनट) के साथ रखें, तो यह 15:52 (दोपहर 3 बजकर 52 मिनट) होता है; ठीक इसी समय ये वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया गया था।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD