[gtranslate]
Country

कोरोना संकट के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्थगित की अपनी परीक्षाएं

कोरोना संकट के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्थगित की अपनी परीक्षाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से रेग्युलर और कॉरेस्पॉन्डेंस की सारी परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इस सम्बन्ध में गुरुवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया कि अगले माह होने वाली सभी लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीख यूनीवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in in पर जल्द पर जारी की जाएंगी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ने अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली स्नातक और परास्नातक सहित एमफिल और पीएचडी की आवेदन प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया था। दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, नियमित कॉलेज और नॉ-कॉलिजिएट वुमेन्स बोर्ड (एनसीडब्लयूईबी) की परीक्षाएं रद्द कर चुका है।

इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET 2020) को कोरोनावायरस के चलते स्‍थगित कर दिया गया था। DUET 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होनी थी, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया। नई तारीखों की जानकारी बाद में हालातों का जायजा लेने के बाद दी जाएगी।

दरअसल,  DUET कई अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। साल 2019 में DUET नीचे दिए गए कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित  किया गया था।

– बीए ( ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स

– बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी

– बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट अनालिसिस)

– बी.टेक ( इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल इनोवेशन)

– बी.ए (ऑनर्स) ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस

– बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन

– बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स

– बी.ए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन

– इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन जर्नलिज्म

मई माह होते हैं एग्जाम

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में प्रोफेशनल कोर्सेस के अलावा बाकी सभी डिपार्टमेंट्स में 50 फीसदी स्टूडेंट्स को मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। और बाकी 50 फीसदी स्टूडेंट्स को DUET में आई रैंक के आधार पर चुना जाता है। वहीं, अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट में 2 घंटे का समय दिया जाता है, जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) के सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर में 100 सवाल होते हैं। हर सही जवाब के लिए 4 नंबर मिलते हैं और हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर काट लिया जाता है। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में अलग-अलग कोर्सेस के हिसाब से एंट्रेंस टेस्ट होते हैं।

मई माह में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेमेस्टर एग्जाम होने थे। साथ ही इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी थीं। लेकिन कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें रोकना पड़ा। कोरोना से उपजे हालात पर छात्रों को भी अपने साल ख़राब होने की चिंता सता रही है।  हालांकि, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि यूनीवर्सिटी ने इस पर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया है।

पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस से 16 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही 95 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं भारत में भी इसका कहर लगातार बढ़ रहा है। अभी तक संक्रमण के 64 सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD