[gtranslate]
Country

दिल्ली में हर शनिवार को बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस, होंगे सैनिटाइज

 

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान जहां कुरियर कंपनियां बंद रही हैं,वहीं जनता की परेशानी को समझते हुए डाक विभाग ने अपनी सेवाएं जारी रखी। इससे जनता को सुविधाएं हुई, लेकिन विभागीय कर्मचारी कोरोना के शिकार भी होते रहे। पीपीई किट, दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर तक लोगों ने डाक सेवाओं से मंगवाये या भेजे। ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह जाने पर डाक विभाग के कर्मचारी कोरोना पीड़ित भी हुए।

अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब डाक सेवाओं में भी तेजी लाई जा रही है। यही वजह है कि राजधानी के यमुनापार इलाके में पिछले कुछ दिनों से जो डाक घर अल्टरनेट डेज पर खुल रहे थे, वे अब नई गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ शनिवार को बंद किये जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि कोरोना के प्रभाव पर अंकुश लगाने के लिए इस दिन पोस्ट ऑफिस को सैनिटाइज किया जा सके।
नई गाइडलाइन के अनुसार बड़े डाक घर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेंगे, जबकि छोटे डाक घर प्रत्येक शनिवार को सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेंगे। यमुनापार इलाके में अब तक डाक विभाग के 20 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से दो की स्थिति काफी नाजुक है। इन हालात में सैनिटाइजेशन जरूरी है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से लोगों का डाक विभाग की सर्विस पर काफी भरोसा बढ़ा है। इस दौरान कुरियर कंपनियां बंद चल रहीं थी। ऐसे में इंडियन पोस्ट सर्विस ही लोगों के पास एक विकल्प था। यही वजह है कि आजकल सभी डाक घरों के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस स्थिति में सैनिटाइजेशन भी जरूरी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD