आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए विवादित बयान के मामले में आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन 3 घंटे की पूछताछ क़े बाद छोड़ दिया गया। इस पर आप पार्टी क़े प्रमुख अरविन्द केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आयी उन्होंने ट्विट कर कहाँ की ये गुजरात क़े लोगो की जीत है
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा. गुजरात के लोगों की जीत हुई.” बता दें कि गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग के तलब किया था, जिसके बाद वे दिल्ली स्थित एनसीडबल्यू के दफ्तर पहुंचे थे. यहां से उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और फिर लगभग तीन घंटे बाद बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.
इससे पहले इटालिया की गिरफ्तारी क़े बाद आम आदमी पार्टी ने पूरजोर विरोध किया था आप क़े प्रवकता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि हम जानते हैं कि देश में भाजपा के खिलाफ सबसे बड़े आंदोलनों में से एक का नेतृत्व गुजरात के पटेलों ने किया था। उनकी गिरफ्तारी सदर पटेल के सच्चे उत्तराधिकारियों पर हमला है। इससे पाटीदार समुदाय के प्रति उनकी नफरत अब उजागर हो गई है। गुजरात का पूरा पटेल समुदाय इस घटना को लेकर गुस्से में है।भाजपा में पाटीदारों को वैसे ही रखा गया है, जैसे भाजपा में मुसलमानों को रखा गया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और भाजपा का राष्ट्रीय महिला आयोग गोपाल इटालिया के खिलाफ काम कर रहे हैं। 27 साल के शासन में भाजपा के पास गुजरात की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है।
इस मामले पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि गुजरात का पूरा पटेल समुदाय देख रहा है। कैसे इटालिया के खिालफ झूठे केस में कार्रवाई हो रही है। इसका बदला पटेल समुदाय ज़रूर लेगा। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार निश्चित है। इसके अलावा उन्होंने कहा क्या आपने कभी किसी को एनसीडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार होने की खबर सुनी है? दरअसल यह एनसीडब्ल्यू की नहीं, बल्कि भाजपा की कार्रवाई है। एनसीडब्ल्यू कैसे काम कर रहा है, इस बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है।
.@BJP4India को पटेल समाज के लोगों से इतनी नफ़रत क्यों है?
गुजरात में @Gopal_Italia की लोकप्रियता बढ़ने लगी, चुनाव में हार का डर सताने लगा तो दिल्ली में BJP की पुलिस ने गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया।
पटेल समाज इस अपमान का बदला ज़रूर लेगा।#isupportGopalItaliya pic.twitter.com/raFckRkv2b— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 13, 2022
कौन हैं इटालिया?
आम आदमी पार्टी के नेता इटालिया गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल रहे है। इटालिया पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे। उन्होंने साल 2015 हार्दिक पटेल के साथ मिलकर गुजरात में पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन खड़ा किया था। इसके बाद साल 2020 में आम आदमी पार्टी के साथ आपने सियासी सफर की शुरू किया था। वर्तमान में वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है।