दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों चली तेज हवाओं से दिल्ली में वायु के स्तर में काफी सुधार देखने को मिला है। वहीं देखा जाए तो दिल्ली में प्रदूषण इतना अब भी है की लोगों के स्वास्थ को बिगाड़ सके। राजधानी दिल्ली में तेज हवा चलने के कारण वायु गुणवत्ता में बहुत सुधार हुआ लेकिन प्रदूषण ‘खराब’ की स्थिति लगातार बनी हुई है। दिल्ली के आस-पास के शहरों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार देखा गया और कुछ शहरों में यह सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी का दर्ज किया गया। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है। राजधानी के आस पास के शहरों फरीदाबाद का सूचकांक 197 (मध्यम), गाजियाबाद 218 (खराब), ग्रेटर नोएडा 202 (खराब), नोएडा 203 (खराब) गुड़गांव 136 (मध्यम) दर्ज किया गया है। शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 दर्ज किया गया था जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।दरअसल
बीते दिनों पराली जलाने को लेकर दिल्ली में इतना प्रदूषण हो गया था कि लोगों को साँस लेने में भी समस्या हो रही थी।
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सरकार के भी आईडिया फ्लॉप पर फ्लॉप हो गए थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑड इवन तक लागू कर दिया था। फ़िलहाल इन तेज हवाओं से दिल्ली में अभी राहत हैं।