प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की थी और लॉकडाउन को लेकर सलाह मांगी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन और कोरोना वायरस से बचने की मुहिम का जायज़ा लिया।
बैठक में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए।
माना जा रहा है कि इस बातचीत में लॉकडाउन को लेकर कोई नया फ़ैसला आ सकता है। प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। ऐसे में लॉकडाउन को ख़त्म करना है या फिर आगे बढ़ाना है इस पर फ़ैसला लिया जा सकता है।
ओडिशा और पंजाब के मुख्यमंत्री अपने यहां पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। इन राज्यों ने एक मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। ज़्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में ही संकेत दिए हैं लेकिन अभी तक केंद्र की ओर से इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है।