दिल्ली में कोरोना के केस कम होने के बाद अब दोबारा तेजी से बढ़ने लगे है। हलांकि कोरोना रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने अनेक प्रयत्न किए, लेकिन कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने में असमर्थ रही। कोरोना के अलावा दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों, सफाई कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन को पिछले कई महीनों से रोक रखा था। जिसको लेकर डॉक्टरों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया था। पंरतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद डॉक्टरों ने अपनी सैलरी भुगतान की याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली। जिस पर कोर्ट ने आज सुनवाई की। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है।
With the number of #COVID19 cases shooting up at an alarming rate in the national capital, the #DelhiHighCourt on Thursday came down heavily on the #AamAadmiParty (AAP) government in Delhi and said that the city would soon "turn into the #Corona capital" of the country. pic.twitter.com/SqCqrZggMe
— IANS (@ians_india) November 5, 2020
दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि ” दिल्ली सरकार महामारी पर पूरी तरह से “बिगड़” गई है और दिल्ली जल्द ही “देश की कोरोना राजधानी” बन सकती है। कोर्ट की यह टिप्पणी नगर निकायों में काम करने वाले डॉक्टरों, सफाई कर्मियों, शिक्षकों को वेतन का भुगतान न करने से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आई है।