[gtranslate]
Country Latest news

एक बार फिर दिल्ली सरकार ने दिया तोहफा 

दिल्ली में बिजली, पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार को दिल्ली वालों को एक और मुफ्त योजना दिया है। यह योजना ”मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर योजना” है। दिल्ली के सीएम ने एलान किया है कि दिल्ली के जिन घरों में सीवर कनेक्शन नहीं है वह 31 मार्च 2020 तक कभी भी मुफ्त में सीवर कनेक्शन ले सकते हैं।

इसके लिए उन्हें किसी तरह का शुल्क अदा नहीं करना होगा। इस योजना को ”मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना” का नाम दिया गया है।  सीएम केजरीवाल ने बताया कि आज से दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना’ शुरू कर रहे हैं। इस योजना में सेप्टिक टैंक की फ्री में सफाई होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगले महीने टेंडर निकाला जाएगा। जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा वह अपने 80 ट्रैक लगाएगी। कोई भी फोन करके सेप्टिक टैंक साफ करने की मांग कर सकता है। फिर उस शख्स को वो उसके हिसाब से समय दिया जाएगा।   इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी एलान किया कि अब ऑड-ईवन दिल्ली में आगे नहीं बढ़ेगा। सीएम ने कहा कि अब दिल्ली की हवा ऐसी है जिसमें ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD