[gtranslate]
Country

Delhi Cantt case : ‘मेरी एक ही औलाद थी, आखिरी बार उसका चेहरा तक देखने नहीं दिया’

delhi

‘मेरी एक ही औलाद थी, आखिरी बार उसका चेहरा तक देखने नहीं दिया’… यह बात एक नौ साल की मृतक बच्ची के पिता ने कहा है। दिल्ली कैंट (Delhi Cantt)थाना इलाके के श्मशान घाट में बच्ची की रविवार शाम संदिग्ध मौत हो गई थी। श्मशान घाट के पंडित और तीन अन्य लोगों पर गैंगरेप के बाद हत्या कर शव जलाने का आरोप लगा है।

 

बच्ची के पिता ने अपने बयान में कहा हैं कि,” रविवार शाम करीब 5:30 बजे उनकी बेटी श्मशान घाट में पानी लेने गई, जिसके बाद वापस नहीं आई। पंडित ने कुछ लोगों को भेजकर मेरी पत्नी को बुलावाया और बताया कि तुम्हारी बेटी नहीं रही। जब पूछा कि क्या हुआ, तो पंडित ने कहा कि वॉटर कूलर में करंट आने की वजह से मर गई। पंडित ने कहा कि पुलिस(Police)और डॉक्टर(Doctor)को बुलाने की जरूरत नहीं है, यहीं पर बच्ची का अंतिम संस्कार कर देते हैं और एक कागज पर दस्तखत करने को कहा। जब मैंने इनकार कर दिया तो मेरी पत्नी से कहा। उसने भी मना कर किया। इसके बाद जबरदस्ती मेरी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया।”
delhi

हंगामा करने पर गांव वालों ने डायल किया 100 नम्बर

जब हंगामा किया तो गांव के लोग आए और उनमें से किसी ने Dail 100 नंबर पर कॉल किया था। जिसके बाद लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की। जिसके बाद शरीर की सिर्फ खोपड़ी और पैर का कुछ हिस्सा बचा था। पिता के मुताबिक, भीड़ के भड़ते गुस्से को देखकर पंडित ने मुझसे अपनी गलती मानते हुए कहा था कि,” गलती हो गई है, पर मामले को यहीं पर खत्म कर देते हैं।”
 पुलिस (Police) ने श्मशान घाट पर हमसे कोई बात नहीं की। देर रात 2:30 बजे थाना लेकर गए। वहां पर जाकर बात की और हमने उन्हें बताया कि मेरी बेटी के साथ रेप हुआ है, लेकिन वो हमारी बात सुनने को राजी नहीं थे। 16-17 घंटे बाद हमें छोड़ा।

‘पुलिस ने कहा- बयान बदलो’ – बच्ची की माँ

बच्ची की मां ने एक समाचार संस्थान को बताया- ‘पीर बाबा दरगाह के पास एक व्यक्ति स्कूटी से आया और कहा कि पंडितजी बुला रहे हैं। पूछा कि पंडित क्यों बुला रहे हैं, तो कहा कि घाट पर चल। जब घाट पहुंची तो पंडित ने कहा कि तेरी बेटी करंट लगने से खत्म हो गई। मैंने कहा कि 100 नंबर पर फोन करेंगे। लेकिन, उसने मना कर दिया।
 जैसे ही गांववालों को बुलाने के लिए उठी, तब तक कुछ लोगों ने गेट पर ताला लगा दिया। मुझे लगता है कि मेरी बेटी के साथ गलत हुआ है। उसने ना ही हमसे आधार कार्ड मांगा, ना दस्तावेज मांगा। पंडित बार-बार यही बोल रहा था कि पुलिस को कॉल करेगी, तो मामला लंबा जाएगा। यहीं पर इस मामले को दबा दे।’

बच्ची के हाथ में चोट के निशान थे – माँ

बच्ची की मां के मुताबिक, उनकी बच्ची ने निकर और टी-शर्ट पहना हुआ था। हाथ में चोट लगी थी, होंठ और जीभ नीले पड़ गए थे। जब गुस्साए लोग पंडित को मारने की कोशिश कर रहे थे, तब भी पुलिस(police) उसे बचा रही थी। पुलिस को कई बार कहा कि हमारी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। लेकिन, वो मेरे पति को एक अलग कमरे में ले जाकर मार रहे थे। उन्हें बयान बदलने के लिए कहा। कह रहे थे, यह सब मेरे पति ने पैसे के लिए किया है। पुलिस गुनहगारों को बचाने की कोशिश कर रही थी। जब हमने परिवार से पूछा कि आपको एफआईआर(FIR) की कॉपी दी गई है तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया।

रोजगार की तलाश में आए थे दिल्ली(DELHI)

पिता ने बताया कि वह मूलत: राजस्थान के भरतपुर से ताल्लुक रखते हैं। रोजगार की तलाश में दिल्ली आए थे, लेकिन कूड़ा बीनकर घर का गुजारा होता था। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार उनकी बच्ची श्मशान घाट में पानी भरने के लिए जाती थी। इसलिए हमें कभी लगा ही नहीं कि ऐसा कुछ हो जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD