राजस्थान के चर्चित पहलू खान मामले में आज बुधवार 14 अगस्त को कोर्ट फैसला सुना सकता है। राजस्थान के अलवर जिले के पहलू खान की भीड़ द्वारा पिटाई के लिए जाने पर मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहलू खान माॅब लिंचिंग मामला बहरोड़ अतिरिक्त न्यायालय से अलवर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय संख्या एक में ट्रांसफर कर दिया गया था। तभी से इस मामले की सुनवाई लगातार इसी अदालत में चल रही है।
न्यायाधीश डाॅ सरिता स्वामी ने दोनों पक्षों की बहस सुनी और इसके बाद अंतिम जिरह करने के बाद ये फैसला आया है। बहस सुनने के बाद न्यायाधीश डाॅ स्वामी ने फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया। अतिरिक्त लोक अभियोजक योगेंद्र खटाणा ने बताया कि एक अप्रैल 2017 को बहरोड थाना क्षेत्र में पहलू खान और उसके पुत्र गायों को लेकर जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर उस पर हमला किया। इलाज के दौरान चार अप्रैल को पहलू खान की मौत हो गई थी। इस मामले की पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश होने के बाद लगातार सुनवाई हुई। पहलू खान के बेटों सहित 47 गवाहों के बयान कोर्ट में कराए गए।