[gtranslate]
Country

बेटियों पर करता था शक,चार सदस्यों को घर में बंद कर लगा दी आग

कल जब लोग ईद की पूर्व संध्या पर चाँद के दिखाई देने पर खुशियाँ मनाई जा रही थी तो एक घर में मातम छाया हुआ था। यह मातम घर के मुखिया की बेटियों पर शक करने के चलते हुआ। कलयुगी बाप को यह शक था कि उसकी बेटियों का चालचलन ठीक नहीं है। इसके बाद जो उसने कदम उठाया वह इंसानियत को झकझोर कर देने वाला है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के चिरोडी गांव में एक शख्स ने अपनी दो बेटियों व दो नातिनियों को घर में बंदकर आग लगा दिया। जब लपटें तेज होने लगी तो उसने यूपी 112 पर फोन कर अग्निकांड की सूचना दी और मदद मांगी। इस अग्निकांड में दो बच्चों समेत चार लोग झुलसे हैं। सभी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां दो छोटी बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है

 

चिरोड़ी निवासी सलीम अपनी पत्नी फरीदा, बेटे रफीक व बेटी रोशनी के साथ रहता है। वह फल बेचकर परिवार का गुजारा करता है। कल उसकी बेटियां 28 वर्षीय सहिरा व उसकी दो बेटियां आलिया (8 वर्ष) व अक्शा (5 वर्ष) और 25 वर्षीय ताहिरा कमरे में से रही थीं। घर के बाकी सदस्य बाहर गए थे। सलीम ने कपड़ों को एकत्रित कर उनमें पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। इसके साथ ही कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद यूपी 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की कुंडी खोलकर आग पर काबू पाया और दोनों महिलाओं व उनके बच्चों को बाहर निकालकर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी सलीम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सलीम का आरोप है कि दोनों बेटियों साहिरा व ताहिरा की शादी अलीगढ़ में हो चुकी है। लेकिन न उन्हें उनके ससुराल वाले लेकर जा रहे हैं न वे खुद जाना चाहती हैं। दोनों बेटियां गलत संगत में पड़कर बदनामी करा रही हैं। जिसके कारण वह तनाव में था।

एसपी देहात नीरज कुमार जादौन के मुताबिक सलीम ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपनी दोनों पुत्रियों से बेहद परेशान था। उसी के द्वारा घर में आग लगाई गई। फिलहाल सलीम से गहन पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच करते हुए जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD