[gtranslate]
Country sport

दंगल गर्ल ने दिया पीएम मोदी को शादी का न्योता

दंगल गर्ल पहलवान बबीता फोगाट 1 दिसंबर को अपने मंगेतर विवेक सुहाग से शादी करने जा रही है। शादी के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को स्पेशल न्योता दिया है। उन्होंने साथ ही अभिनेता आमिर खान और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल को भी शादी का कार्ड भेजा है। बबीता फोगाट ने  हाल ही में हरियाणा पुलिस में एसआई की नौकरी छोड़कर अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।जिसमें  भाजपा ने उन्हें टिकट देकर चुनाव में उतारा था। वे चुनाव हार गई थी। पहलवान बबीता राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड व रजत पदक जीत चुकी हैं। दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम में बबीता ने गोल्ड मेडल जीता था। फिर वो पोस्टर गर्ल के नाम से मशहूर हुई क्योंकि आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट और उसके पिता महावीर फोगाट पर उनके जीवन से जुडी फिल्म है।

महावीर फोगाट ने बताया कि बबीता की शादी झज्जर जिले के गांव मातनहेल निवासी विवेक के साथ एक दिसंबर को तय हुई है। साथ ही रिसेप्शन 2 दिसंबर को दिल्ली में रखा गया है। बबीता का मंगेतर विवेक सुहाग मूल रूप से झज्जर के गांव मातनहेल के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2018 में उन्होंने भारत केसरी पुरस्कार जीता था। बबीता और विवेक की 18 मई को सगाई हुई थी। महावीर ने बताया कि शादी की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि शादी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कई मंत्रियों व फिल्मी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD