[gtranslate]
Country

दलित युवक करता था सवर्ण लड़की से प्यार, घरवालों ने की हत्या

दलित युवक करता था सवर्ण लड़की से प्यार, घरवालों ने की हत्या

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में जातिवादी हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है। यह मामला सोमवार दोपहर के बाद का है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या दलित जाति केवल चुनावों में ही हिंदू होता है और बाकि समय उनकी श्रेणी नीची जाति की हो जाती है। बताया जा रहा है कि यह हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है।

इस तरह के कई ट्वीट देखे जा सकते हैं जहां सरकार से सवाल करते लोग दिख रहे हैं। युवक का नाम विराज जगताप था। वह मात्र 20 साल के थे। विराज पींपरी चिंचवाड़ इलाके का रहने वाले थे। लेकिन उनकी हत्या पुणे के सांगवी में हुई। सोमवार की दोपहर के बाद कुछ लोगों ने विराज पर हमला कर दिया और उन्हें डंडों और पत्थरों से तब तक मारा जब तक उन्हें यकीन नहीं हो गया कि वह मर गए।

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उसे टैंपों से भी रौंदा गया। हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टी नहीं की है। वहीं पुणे की सांगवी पुलिस ने और पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने 6 संदिग्ध आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ​लड़की का पिता और भाई भी शामिल हैं, जिन पर हत्या में शामिल होने के आरोप हैं।

सांगवी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अजय भोसले का कहना है​ कि इस मामले में जांच अभी जारी है। हत्या के मामले में जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उसमें लड़की का पिता भी है। इंस्पेक्टर के अनुसार पिता को मंजूर नहीं था कि उसकी लड़की किसी और जाति के लड़के से प्यार करे। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और धारा 34 के तहत महाराष्ट्र के पुणे जिले के सांगवी थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD