उत्तर प्रदेश में तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र मिश्रा की आज लखीमपुर खीरी में सरेआम दबंगो ने हत्या कर दी। उनका बेटा भी ज़ख़्मी हुआ है। हमले मे निर्वेंद्र को भी काफी गहरी चोटें आयी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी। गौरतलब है कि मिश्रा निघासन क्षेत्र से 3 बार विधायक रहे थे। 2 बार तो वो निर्दलीय चुनाव जीते थे।
बताया जा रहा है कि मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ का है। त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर पूर्व विधायक की जमीन है।बताया जा रहा कि इस पर विवाद के चलते मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष के किशन कुमार गुप्ता सैकड़ों लोगों के साथ कब्जा करने पहुंच गए। यह देख पूर्व विधायक भी अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।
आरोप है कि कब्जा रोकने के लिए दबंगों ने पूर्व विधायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बचाव में दौड़े पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार को पीटा गया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। परिवार वालों ने दोनों को वाहन पर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रास्ते में पूर्व विधायक की मौत हो गई। जबकि उनके बेटे संजीव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।