दबंग फिल्म की सच्ची पात्र और अर्जुन अवार्ड विजेता रही दबंग गर्ल बबीता फोगाट अब राजनीति के दंगल में लंगर बांधकर उतर चुकी है। गत माह वह चौटाला की जननायक जनता पार्टी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो चुकी है। राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होने और आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर ‘दंगल गर्ल’ बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर पद से भी इस्तीफा दे दिया है । कहा जा रहा है कि वह अब राजनीति के मैदान में दो दो हाथ आजमाएगी। हरियाणा सरकार के पुलिस विभाग ने फिलहाल उनके इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है ।
वहीँ उनके इस्तीफे को देखते हुए माना जा रहा है कि बबीता हरियाणा की बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं । फिलहाल भाजपा में हरियाणा की दादरी विधानसभा से बबीता की दावेदारी की जा रही है। बबीता का गांव भी इसी विधानसभा के अंतर्गत आता है
बबीता फोगाट ने कल अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर राजनीति में नई शुरुआत कर रही हूं । आप सबसे भी आह्वान करती हूं कि आप भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें ।
ज्ञात रहे कि, अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ 12 अगस्त को ही दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी का दामन थामा था । उन्हें किरण रिजिजू ने सदस्यता दिलाई थी । द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर फोगाट इस साल की शुरुआत में अजय चौटाला की जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन साल का अंत भी नहीं हो पाया उन्होने जननायक जनता पार्टी छोड़ दी । महावीर फोगाट जेजेपी के खेल विंग के प्रधान थे ।
बबीता ने जब पार्टी ज्वाइन की, तब पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए उन्होने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा परिवार से जुड़ने पर खुशी हो रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करके जो कदम उठाया है उसके बाद देश में अधिकतर लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हैं।मैं मानती हूं कि 370 से देश और कश्मीर का भला नहीं हुआ । इसे बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था । 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा ।
वहीँ, महावीर फोगाट ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए जो काम किया है उससे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। महावीर फोगाट ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा का बदला लेकर और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करके जो कदम उठाया है उससे वे उनसे प्रभावित हुए हैं। महावीर फोगाट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी प्रशंसा की थी ।
आपकी जानकरी के लिए यहा यह भी बता दे कि महावीर फोगाट हरियाणा की दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं । बबीता को 2013 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने खेल कोटे के तहत हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया था।