दुनिया में इस वक्त कोरोना का कहर जारी है। भारत में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9000 के पार पहुंच चुकी है। जबकि इस घातक वायरस की वजह से करीब 300 लोगों की मौत हो गई है। इससे उबरने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
राज्य सरकारें भी अपने राज्यों में हर दिशा निर्देशों का पालन करवा रही हैं। ज्यादा-से-ज्यादा सोशल डिस्टन्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया। इसे लॉकडाउन का दूसरा चरण माना जा रहा है। हालांकि, देश के कई राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन के दौरान कई सेक्टर के काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। ऑफिस से लेकर बच्चों की स्टडी सब कुछ ऑनलाइन हो रहे हैं। जिससे अब ऑनलाइन ठगी का खतरा काफी बढ़ गया है। जिससे बचने के लिए गृह मंत्रालय का साइबर दोस्त सामने आया है। सभी घरों से ऑनलाइन काम कर रहे हैं तो इसका भरपूर फायदा उठाने के लिए साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। जिससे खुद को बचाने के लिए गृह मंत्रालय ने ट्विटरर पर साइबर दोस्त नाम से एक हैंडल आरंम्भ किया है।
— Cyber Dost (@CyberDost) April 10, 2020
साइबर दोस्त को कैसे करें इस्तेमाल
साइबर दोस्त हैंडल पर सरकार ने साइबर सुरक्षा के जुड़े कई सुझाव दिए हैं। सरकार ने कहा, “इस ट्विटर हैंडल पर ऑनलाइन ठगी के मामलों में मदद दी जाएगी।” गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जो लोग इस वक्त वर्क फ्रॉम होम को फॉलो कर रहे हैं। वो सभी लोग साइबर दोस्त ट्विटर हैंडल को फॉलो करें। साथ ही राष्ट्र क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी साइबर अपराध से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं।
मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर कोई ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो इस पर लोग साइबर क्राइम रिपोर्ट भी कर सकते हैं। बिना लॉकडाउन भी सरकार की ओर से ऑनलाइन कार्य करने और डिजिटल प्लेटफार्म का बढ़ावा दिया जाता रहा है। ज्यादातर सुविधाएं भी ऑनलाइन ही उपलब्ध होती हैं। ‘साइबर दोस्त’ के माध्यम से अब सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर हैकिंग का पता लगाने जैसे साइबर अपराधों पर कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही बच्चों को इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल कैसे करना है इसकी जानकारी भी दी जाएगी।
कैसे करें शिकायत
साइबर दोस्त पर साइबर क्राइम पीड़ितों को बताया जाता है कि वह किस सुरक्षित माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। लोग ट्विटर हैंडल की फीड पर सवाल पोस्ट कर सकते हैं और क्या कार्रवाई की जाए, इससे जुड़े जवाब पा सकते हैं। इसके साथ ही सामान्य लोगों और सरकारी अधिकारियों के लिए भी टिप्स पोस्ट किए जाते हैं, ताकि साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी उन्हें मिलती रहे। इन दिनों हर कोई ऑनलाइन काम कर रहा है। जिसे देखते हुए यह ट्विटर हैंडल लोगों में जागरुकता फैलाने का काम करेगा। ताकि लगातार बढ़ रहे फेक न्यूज़ और साइबर क्राइम को रोका जा सके।