[gtranslate]
Country

CTET 2020: कल से शुरू होगा आवेदन, जानिए पूरा शेड्यूल

CTET 2020: कल से शुरू होगा आवेदन, जानिए पूरा शेड्यूल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यापकों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी से शुरू होगा। इसका आखरी तारीख 24 फरवरी तक है। परीक्षा 5 जुलाई को संपन्न होगी। आवेदन शुल्क 27 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा।

आवेदन ctet.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। परीक्षा केंद्र देश के कुल 112 शहरों में बनाया जाएगा। ये परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को एक पेपर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 1000 रुपये, वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

जो पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षक बनना चाहते है वो पेपर 1 देंगे वहीं जो छठी से आठवीं  कक्षा तक के शिक्षक बनना चाहते हैं वो पेपर 2 का आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं। सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

इसका उपयोग करके उम्मीदवार देश भर के स्कूलों में शिक्षक के रूप में आवेदन कर सकते हैं।  सीटीईटी प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट सात साल की अवधि के लिए वेलिड है। पिछले साल 2019 में  28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जबकि 24,05,145 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

पेपर 1 के कैंडिडेट्स 16,46,620 और पेपर 2 के कैंडिडेट्स 11,85,500 थे। ये परीक्षा 8 दिसम्बर, 2019 को आयोजित हुई थी। 22.55 प्रतिशत कैंडिडेट्स पास हुए यानी 5,42,285 कैंडिडेट्स पास हुए थे।

पेपर 1 के कैंडिडेट्स 16,46,620 में से 2,47,386 कैंडिडेट्स पास हुए। पेपर 2 के कैंडिडेट्स 11,85,500 में से 2,94,899 कैंडिडेट्स पास हुए। ये परीक्षा देश के 110 शहरोें में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए 2,935 केंद्र बनाए गए थे।

इस परीक्षा को पास करने वाली महिलाओं की  संख्या  3,12,558 थी। वहीं पुरुषों की संख्या 2,29,718 थी। ये परीक्षा साल में दो बार होता है। पहले जुलाई में फिर दिसंबर में होती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD